-
Advertisement
TV पर फिर शुरू हुआ बालिका वधू, रामायण की TRP को मिलेगी टक्कर!
मुंबई। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कई सीरियल की शूटिंग बंद पड़ी है ऐसे में कई पुराने शोज जिनको दर्शकों से खूब प्यार मिला था, उन्हें टीवी पर फिर से प्रसारित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 8 सालों में टेलीविजन पर सबसे लंबे चले शो बालिका वधू को फिर से टीवी पर फिर से प्रसारित किया जा रहा है। इस शो के आने के बाद टीआरपी (TRP) में आगे चल रहे रामायण (Ramayana) को भी टक्कर मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: PM Modi का संबोधन, Lockdown में ध्यान रखें ये सात बातें
बालिका वधू के पुनः प्रसारण की बात अनूप सोनी (Anoop Soni) ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा- ’15 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) को दोबारा से बढ़ा दिया गया है। घर में बैठे लोग बोर न हो इसलिए कलर्स ने दोबारा से इस शो का प्रसारण करने का फैसला किया है। इसके एक्टर अनूप सोनी (Anoop Soni) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- बालिका वधू ने कलर्स पर कमबैक कर लिया है। देखें सोमवार से शुक्रवार शाम 6 बजे। मैं इस आइकॉनिक शो का हिस्सा बनकर खुद को लकी समझता हूं।’