-
Advertisement

बैसाखियों के सहारे बंबर ठाकुर पहुंचे विधानसभा बोले- जान को खतरा, सीएम से सुरक्षा बढ़ाने की मांग
Bumber Thakur : बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (former MLA Bamber Thakur)ने उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद जान को खतरा बताते हुए प्रदेश सरकार से सुरक्षा की मांग की हैं। आईजीएम से छुट्टी के बाद बंबर ठाकुर बैसाखियों के सहारे आज सीधे विधानसभा पहुंचे और सीएम सुखविंदर सुक्खू (CM Sukhwinder Sukhu) से मिल कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। बंबर ठाकुर ने गोलीकांड में शामिल शूटरों के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के बेटे के साथ फोटो साझा किए और साजिश के तहत उन पर हमला करने के आरोप लगाया।
मुझे और मेरे परिवार को खतरा है
बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्होंने एम्स में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, जिसके दूसरे दिन उन पर हमला हो गया। पहले भी उनके खिलाफ चुनाव हराने के अलावा जान से मारने की कोशिश हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि शूटरों की फोटो जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा और बीजेपी विधायक त्रिलोक जमवाल के साथ है, उनका उनसे क्या संबंध है। मेरी इन शूटरों से कोई दुश्मनी नहीं हैं लेकिन मैं जीतकर विधानसभा ना पहुंच सकूं इसलिए मुझे जान से मारने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने अभी तक ठीक जांच की है लेकिन अभी भी मुझे और मेरे परिवार को खतरा है ऐसे में सीएम से सुरक्षा बढ़ाने की मांग हैं।
गोलीकांड गैंगवार का नतीजा
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आरोपों का जवाब देते हुए बिलासपुर से बीजेपी विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि सदर विधानसभा में हुआ गोलीकांड जिला में सक्रिय गैंगवार का नतीजा है। जम्वाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से कानून व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि जांच की जिम्मेदारी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को दी जानी चाहिए। जम्वाल ने गोलीकांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में CM सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई हैं। जमवाल ने कहा कि बिलासपुर जिले में चिट्टा, खनन, ठेकेदार, सुपारी और बजरी माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने सरकार पर माफियाओं को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है।
संजू चौधरी