- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/जवाली। कोरोना वायरस के चलते कांगड़ा (Kangra) के पौंग डैम सहित बिलासपुर व चंबा में 31 मार्च तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लग सकता है। द फिशरमैन सोसाइटी एसोसिएशन पौंग डैम जलाशय से आए एक प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए उपनिदेशक मत्स्य ने सहायक निदेशक मत्स्य को मामले में कार्रवाई के निर्देश देते हुए निदेशालय को अवगत करवाने के लिए कहा है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते केवल सिंह कुटलेरिया महासचिव द फिशरमैन सोसाइटी एसोसिएशन पौंग डैम जलाशय गांव खैरियां डाकघर व तहसील जवाली जिला कांगड़ा व अन्य का रेजुलेशन 20 मार्च मत्स्य पालन निदेशालय बिलासपुर को प्राप्त हुआ है।
जिसमें उन्होंने जलाशयों में 31 मार्च तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाने बारे अनुरोध किया है। निदेशालय से उपनिदेशक मत्स्य के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस को मध्यनजर रखते हुए यदि मत्स्य सहकारी सभा व मछली ठेकेदार आपस में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाने के लिए सहमत हैं तो विभाग को इसमें कोई एतराज नहीं है। क्योंकि मछली को सहकारी सभाओं से उठाने बारे समझौता ठेकेदारों के साथ होता है। उन्होंने मत्स्य सहायक निदेशक बिलासपुर, पौंग डैम व चंबा को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर निदेशालय को अवगत करवाएं।
- Advertisement -