-
Advertisement
हिमाचल में क्रशर चलाने पर फैसला एक-दो दिन में, सब कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के दौरान आई आपदा (Himachal Rain Disaster) के बाद बंद किए गए क्रशर (Crushers) को फिर से खोलने की तैयारी है। इस मामले पर सब कमेटी ने सीएम को अपनी रिपोर्ट (Sub Committee Submitted Report to CM) दे दी है। एक-दो दिन में सीएम इस पर फैसला ले सकते हैं। राज्य के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंगलवार को यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आपदा के दौरान नदियों के आसपास भयंकर नुकसान (Damage to The River Fronts) को देखते हुए ही क्रशर बंद करने का फैसला लिया गया था। लेकिन क्रशर बंद होने से प्रदेश में निर्माण कार्य (Construction Works Affected) प्रभावित हो रहे हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी सड़क बनाने के लिए गिट्टी की आ रही कमी का जिक्र करते हुए क्रशर को अनुमति देने की जरूरत बताई थी।
यह भी पढ़े: ई-चार्जिंग स्टेशन पर 10 दिन में सौंपे परिवहन विभाग रिपोर्टः सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश
हाटी को ST के दर्जे पर गेंद केंद्र के पाले में
हर्षवर्धन ने सिरमौर के ट्रांसगिरी इलाके में हाटी समुदाय को ST के दर्जे (ST Status Of Hatti Community) को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र की अधिसूचना में विरोधाभास है। हिमाचल सरकार ने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा है। जैसे ही केंद्र से स्पष्टीकरण मिलेगा, हाटी समुदाय को ST दर्जा देने के फैसले को लागू कर दिया जाएगा।
जयराम पर पलटवार
हर्षवर्धन ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी अपनी दुकान चलाने के लिए सरकार का विरोध कर रही है। सच्चाई यह है कि सुक्खू सरकार ने इतने समय में बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park) का काम तेजी से आगे बढ़ाया है। दूसरे विकास के काम भी तेजी से जारी हैं। बीजेपी के पास बोलने को कुछ नहीं है। लिहाजा सरकार का विरोध कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने सरकार पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया था।