-
Advertisement
रेमडेसिवीर के इस्तेमाल पर लगेगी रोक, 4529 की कोरोना से मौत-हिमाचल ने 24 को बुलाई Cabinet बैठक
देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection)के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है,लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 2 लाख 67 हजार 334 मामले सामने आए हैं, इस दौरान 4529 लोगों की मौत हुई है। मौत (Death) का आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज हुआ है। इसी बीच बताया जा रहा है कि देश में लंबे समय से कोरोना संक्रमण से लड़ने में कारगर मानी जाने वाली प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) के बाद अब कोरोना के इलाज से रेमडेसिवीर को भी हटाने पर विचार चल रहा है। कोरोना के इलाज से अब रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection)को भी हटाने पर जल्द फैसला हो सकता है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, मौतें बढ़ी- Plasma Therapy को इलाज की लिस्ट से हटाया
उधर, कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के मामले ज्यादातर राज्यों में मिलने लगे हैं। जबकि, राष्ट्रीय स्तर पर इन मरीजों की संख्या के बारे में केंद्र सरकार के पास जानकारी नहीं है। इतना ही नहीं ब्लैक फंगस (Black Fungus)के मामले पिछले वर्ष से कोरोना मरीजों में देखने को मिल रहे हैं। बावजूद इसके संक्रमण को रोकने वाली एंटी फंगल दवा की उपलब्धता पर गौर नहीं फरमाया गया। मौजूदा स्थिति यह है कि देश के ज्यादातर राज्यों में ब्लैक फंगस को रोकने वाला एंटी फंगल इंजेक्शन अम्फोटेरिसिन बी बाजार से गायब हो चुका है। इसकी कालाबाजारी भी काफी तेजी से हो रही है। इस सबके बीच हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच (CM Jai Ram Thakur) सीएम जयराम ठाकुर ने 24 मई सुबह साढ़े दस बजे कैबिनेट बैठक (Himachal Cabinet Meeting) बुला ली है। बैठक में कोरोना से बढ़ती मौतों के चलते (Corona Curfew) कोरोना कर्फ्यू को 26 मई से आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा व्यापारियों द्वारा सभी दुकानों को खोलने और समय बढ़ाने की उठाई जा रही मांग पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।