-
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की जलेब में तलवार लहराने पर लगी रोक, जाने कारण
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में आज से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (International Shivratri festival) में निकलने वाली जलेब में अब कोई देवलु तेजधार हथियार व लाठी नहीं लहरा सकेगा। डीसी मंडी एवं शिवरात्रि मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अरिंदम चौधरी ने जलेब के दौरान किसी भी तरह के हथियार लेकर शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेशों की अवहेलना करने वाले देवलुओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दंे कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में मंडी जनपद के 216 पंजीकृत देवी-देवताओं समेत अन्य गैर पंजीकृत देवी-देवता शिरकत करते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः छोटी काशी में महाशिवरात्रि पर निकली लघु जलेब, तीन देवता भी चले साथ
सदियों पुरानी मेले की परंपरा का निर्वहन करते हुए देवी-देवताओं के साथ आने वाले देवलु तलवार (Sword) लहराते हुए वाद्ययंत्रों की थाप पर थिरकते हैं और तलवार लहराते हुए नाचते गाते जलेब में शामिल होते हैं। लेकिन इस बार कुछ एक संगठनों ने भी तलवार के साथ जलेब में शामिल होने की बात कही थी जिसके चलते कोई अप्रिय घटना ना हो या मानवीय नुकसान की आशंका के चलते ही जिला प्रशासन (District Administration) ने शिवरात्रि मेले के दौरान निकलने वाली पहली, मध्य व अंतिम जलेब के दौरान किसी भी तरह के हथियार व लाठी लेकर चलने व लहराने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यह भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: ऐतिहासिक सेरी मंच पर ‘शहीदों को नमन’ पर होगी एक संध्या
डीसी ने दिए निर्देश
डीसी मंडी एवं अध्यक्ष शिवरात्रि मेला आयोजन समिति अरिंदम चौधरी ने कहा शिवरात्रि मेले की जलेब में कोई भी देवलु तलवार व लाठी जैसे हथियार लेकर शामिल नहीं होगा। किसी भी तरह की अप्रिय घटना के मददेनजर यह निर्णय लिया गया है। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…