-
Advertisement
Breaking : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम पहुंची धर्मशाला
धर्मशाला। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के 5 मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे। सात अक्टूबर को वर्ल्ड कप का धर्मशाला (Dharamshala) में पहला मुकाबला बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच होगा।इसी के चलते बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team) आज धर्मशाला पहुंच गई है। आज दोपहर बाद टीम के कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी विशेष बसों में सवार हो कर कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे होटल के लिए रवाना हो गए।
अफगानिस्तान की टीम कल धर्मशाला पहुंचेगी
इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम कल धर्मशाला पहुंचेगी। 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सुबह 10.30 बजे से मैच खेला जाएगा। उसी दिन इंग्लैंड की टीम दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रैक्टिस करेगी। बांग्लादेश, अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें पहली बार यहां वनडे इंटरनेशनल मैच (ODI) खेलने उतर रही हैं। टीमों के रहने की व्यवस्था जिन निजी होटलों में की गई है, वहां अभी से सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़े:ICC World Cup 2023: धर्मशाला में टॉप चार स्पिनर दिखाएंगे कमाल, टिकट काउंटर पर बड़ा अपडेट