-
Advertisement
हिमाचल में आज से बैंकों की हड़ताल, जाने कितने दिन लोगों को झेलनी पड़ सकती है परेशानी
शिमला। हिमाचल में आज से बैंक कर्मचारी (Bank Employees) हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के निजीकरण के विरोध में की गई है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से 16 और 17 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। यूनियन का आरोप है कि केंद्र सरकार बैंकों का निजीकरण कर पूंजीपतियों के हाथों में सौपने की साजिश रच रही है। सरकार के निजीकरण की मंशा के विरोध में बैंककर्मी दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल (Strike) पर जाने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः एचआरटीसी के तकनीकी कर्मचारी हड़ताल पर, कल से दो घंटे ठप रखेंगे काम
युनाईडेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन (United Forum of Bank Unions) के सयोंजक नरेंद्र शर्मा ने शिमला में बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार बैंकिंग रेगुलेशन बिल को शीतकालीन सत्र में लेकर आई है, जिससे सरकार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से कम रह जाएगी। इसका साफ मतलब निजीकरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि देश की आर्थिकी को मजबूत करने में सरकारी बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बैंकों का निजीकरण किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा। इसके खिलाफ दो दिन की हड़ताल की जा रही है व आगे भी लड़ाई लड़ी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group