- Advertisement -
ये वर्ष यानी 2020 खत्म होने को है, अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। हम सभी जानते हैं कि इस वर्ष 2020 में लोग कोरोना के खौफ में जीते रहे। अभी भी कोरोना का साया गया नहीं है, लेकिन सतर्कता सभी के लिए जरूरी है। वर्ष 2020 में में अगर आप के बैंक( Bank) या फिर इससे जुड़े काम शेष रह गए हैं तो उनको जल्दी से निपटा लें। आप की जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India) ने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने काम निपटाने की सलाह दी है।
अगर आपको बैंक जाना है सबसे पहले ये जान लें कि बैंक बंद तो नहीं है। सबसे पहले हमारी सलाह यह है कि आप अपने काम गुरुवार तक ही निपटा लें। वह इसलिए क्यों की इसके बादतीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार 25 दिसंबर को क्रिसमस है और इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। इसके बाद 26 व 27 दिसंबर को माह का चौथा शनिवार व रविवार है। इसलिए तीन दिन शुक्रवार, शनिवार व रविवार को बैंक बंद रहेगे। इसके अलावा 25 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार भी बंद रहेगा। इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार नहीं हो पाएगा। इसके बाद 28 दिसंबर को फिर से शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरु होगा।
- Advertisement -