-
Advertisement
कल से चार दिन तक नहीं खुलेंगे Bank, जरूरी काम है तो आज ही निपटा लें
नई दिल्ली। अगर आपके बैंक से जुड़े काम पेंडिंग हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें वरना आप चक्कर में पड़ जाएंगे। आने वाले चार दिन अब बैंकों में छुट्टी (Bank Holidays) रहेगी। गुरुवार यानी 11 मार्च को पहले ही शिवरात्रि की वजह से बैंक बंद थे उसके बाद शुक्रवार यानी आज बैंक खुले रहेंगे। इसके बाद शनिवार और रविवार को बैंक में छुट्टियां रहेंगी। सोमवार को भी बैंक नहीं खुलेंगे क्योंकि 15 और 16 मार्च को बैंकों में हड़ताल (Strike) है। ऐसे में अगर आपको बैंकों के जरूरी काम पेंडिंग हैं तो आज ही निपटाना होगा वरना 17 मार्च तक इंतजार करें।
यह भी पढ़ें:केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशन धारकों को July से मिलेगा पूरा DA, बकाया तीन किस्तें भी होंगी जारी
हालांकि लंबी छुट्टी होने के कारण कई बैंक कर्मचारी छुट्टी पर भी जा सकते हैं। ऐसे में आपको बैंकों का काम करवाने के लिए ब्रांच में शुक्रवार के दिन काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि बैंकों की छुट्टी और हड़ताल के बीच सिर्फ एक दिन ही बैंक खुल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 25 दिन में आधार कार्ड से लिंक करवा लें अपना PAN, नहीं तो बेकार हो सकता है कार्ड
जानकारी के अनुसार बैंक कर्मचारियों (Bank employees) के नौ संगठनों से जुड़ी संस्था, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 15 और 16 मार्च को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल ( Strike) का ऐलान किया है। हड़ताल का आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ करने का काम किया गया है। सरकार की इस घोषणा का बैंक कर्मचारी व अधिकारी पुरजोर विरोध करेंगे। सभी सरकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शाखाएं दो दिन बंद रहेंगे। शाखा बंद रहने से करोड़ों रुपये के चेक क्लियरेंस के इंतजार में फंस जाएंगे लेकिन लोगों के पास विकल्प के तौर पर ऑनलाइन बैंकिंग सेवा मौजूद रहेगी।