-
Advertisement
हैरत में डालने वाला है Video ,बारहसिंघा कैसे एक आदमी पर कूदा, फिर जो हुआ
हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं,जो कुछ पल के लिए आपको हैरत में डाल देगा,आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे,आखिर भरे बाजार में ये जानवर आखिर पहुंचा कैसे। बात कर रहे हैं पंजाब के (Nangal Dam)नंगल डैम स्थित बाजार की, 25 सेकेंड के इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि बाजार में बारहसिंघा (Barasingha) घुस आता है, ये वाक्या उस वक्त का लग रहा है, जब बाजार में काफी चहलकदमी है। बारहसिंगा के आते ही वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह जाते हैं तो कुछ पल के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा होता भी दिख रहा है। यहां देखें पूरा वीडियो …..
यह भी पढ़ें :- आसमान में पक्षियों ने दिखाई अद्भुत कलाकारी, देखिए ये खूबसूरत वीडियो
देखे वीडियो –
वीडियो में देखा जा सकता है कि बारहसिंघा डरा हुआ लग रहा है,उसे ये समझ नहीं आ रहा है कि कहां जाना है। वह भीड़ से भागने का प्रयास करता दिख रहा है। इसी दौरान वह एक साइकिल पर बैठे व्यक्ति (Man sitting on Cycle) पर से कूदकर निकलने के प्रयास करने में सफल रहता है। इस दौरान जिस व्यक्ति के ऊपर से बारहसिंघा (Jumped) कूदता है,वह पूरी तरह सुरक्षित है। इसी बीच बाजार में भीड़ से आवाज आ रही हैं,लोग बोल रहे हैं- बच गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।