-
Advertisement
बरमाणाः Car में कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस ने नाके पर धरा
बिलासपुर। जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा ने गश्त के दौरान बरमाणा क्षेत्र में अवैध शराब (Illegal liquor) की एक बड़ी खेप बरामद की है। बीती रात करीब पौने एक बजे टीम ने पंजगाई सड़क पर गुग्गा घाट के पास नाकाबंदी की और हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पंजगाई की तरफ से एक कार आई, जब कार को टीम ने रुकने का इशारा किया, तो कार चालक (Driver) ने कार को वहीं रोक दिया और खुद कार से उतर कर भागने लगा। सुरक्षा शाखा की टीम ने पीछा कर कार चालक को थोड़ी ही दूरी पर धर दबोचा। जिसके बाद कार की तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ें: Una में स्कूटी सवार से पकड़ी अवैध शराब, गिरफ्तार
तलाशी के दौरान सुरक्षा शाखा की टीम को कार (Car) की पिछली सीट पर अंग्रेजी शराब की आठ पेटियां मिलीं। सुरक्षा शाखा की टीम को इन पेटियों से कुल 96 बोतल बरामद हुई। व्यक्ति से जब शराब का परमिट मांगा गया तो वह मौके पर कोई कागज नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज की धारा 39,33 व 11 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व्यक्ति की पहचान रमेश कुमार पुत्र सुंदर सिंह उम्र 40 वर्ष गांव बन्दरेड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है।