-
Advertisement
बीसीसीआई 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की लगाएगी बोली- आपात बैठक में हुआ फैसला
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी हासिल करने के लिए बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है। बीसीसीआई ने 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने का फैसला लिया है। बीसीसीआई की वर्चुअल आपात बैठक में ये फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि वो 2024 से शुरू होने वाले दो वर्ल्ड कप के अलावा तीन वैश्विक प्रतियोगिताओं (Three Global Competitions) की मेजबानी का दावा करेगा।
यह भी पढ़ें: #WTCFinal : तीसरे दिन भारत 217 पर आल आउट, न्यूजीलैंड महज 116 रन पीछे
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि हम 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा 2028 में होने वाले वाले टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाले वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिए दावा पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि इस फैसले पर शीर्ष परिषद की सैद्धांतिक तौर पर सहमति मिल गई है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने हाल में घोषणा की थी कि 2024 से 2032 के क्रिकेट टूर्नामेंट्स में चैंपियंस ट्रॉफी को शामिल किया जाएगा।
बता दें कि 2017 के बाद से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ है। आईसीसी ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन अब इसकी दोबारा वापसी होने जा रही है। आईसीसी की कोशिश 2024 से 2032 के बीच हर साल कम से कम एक ग्लोबल टूर्नामेंट करवाने की है।