-
Advertisement
बीसीसीआई ने रद्द की भारत- साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज
भारत व साउथ अफ्रीका ( India Vs South Africa)के बीच सितंबर माह में होने वाली टी- 20 सीरीज ( T-20 series) रद कर दी गई है। इंग्लैड दौरे के बाद भारत को ये सीरीज खेली जानी है। टी-20 वर्ल्डकप ( T-20 World Cup) से पहले ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी। इस संबंध में बीसीसीआई ( BCCI) के अधिकारी ने कहा कि भारत व साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज आयोजित नहीं हो सकती। टी- 20 वर्ल्डकप की तैयारी के लिए आईपीएल से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता। टी-20 वर्ल्ड कप आईपीएल -14 के पूरा होने के बाद एक सप्ताह या फिर दस दिनों के भीतर होगा। ऐसे में साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज बाद में खेली जी सकती है।
यह भी पढ़ें :- ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुशील कुमार गिरफ्तार, सागर मर्डर केस में 18 दिन से थे फरार
बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज को रद्द करवाने के पीछे आईपीएल ( IPL)के बाकी मैच करवाना मुख्य कारण है। बायोबबल में कोरोना के मामले आने के बाद आईपीएल के बाकि मैच स्थगित कर दिए गया था। अब इस बात की संभावनाएं है कि आईपीएल के बाकि के मैच यूएई में करवाए जाएंगे। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि भारत अगले वर्ष के शुरुआत में साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेल सकता है।