-
Advertisement
आईपीएल- 2021 के बचे हुए मैच यूएई में कराएगा बीसीसीआई
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में आईपीएल के बचे हुए मैचों को यूएई में में करवाने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई (BCCI)के सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी है। भारत में मानसून के मौसम को देखते हुए इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित करवाए जाएंगे। एसजीएम( SGM) के दौरान सदस्यों ने सर्वसम्मति से आईपीएल( IPL) को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की।
यह भी पढ़ें: IPL को लेकर BCCI के प्रस्ताव के समर्थन में मार्क बुचर, ECB को दिया है प्रपोजल
NEWS 🚨 BCCI to conduct remaining matches of VIVO IPL in UAE.
More details here – https://t.co/HNaT0TVpz1 #VIVOIPL pic.twitter.com/nua3e01RJt
— BCCI (@BCCI) May 29, 2021
जाहिर है कि बायोबबल में कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित ( Corona infected)पाए जाने के बाद 4 मई को बोर्ड ने आईपीएल के 14 वें सीजन ( 14th season of IPL) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था। इसके अलावा इस बैठक में यह भी तय हुआ कि ICC-T20 विश्व कप को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोविड की स्थिति की समीक्षा के इंजार करने को कहेगी। आईसीसी ( ICC) की बैठक पहली जून को होनी है। खिलाड़ियों को कोरोना के चलते कई टूर्नामेंट्स रद्द या स्थगित होने के बाद मुआवजा दिया जाना था। मीटिंग में मौजूद कई एसोसिएशन में से एक ने इस मुद्दे को चर्चा के लिए उठाया, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि यह एजेंडे का हिस्सा नहीं है।