-
Advertisement
Anant-Radhika Wedding: अंबानी परिवार का जामनगर को तोहफा, 14 मंदिरों का करवाया निर्माण
Anant-Radhika Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। शादी से कुछ समय पहले ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को है। इससे पहले जामनगर (Jamnagar) में 1 से 3 मार्च तक प्री वेडिंग समारोह होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, समारोह में बॉलीवुड जगत, टेक जगत, क्रिकेट जगत, कारोबार जगत से लेकर और कई विदेशी मेहमानों की पहुंचने की खबरें हैं। बड़े-बड़े दिग्गज अंबानी परिवार (Ambani Family) के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने वाले हैं। मेहमानों के लिए भी कई स्पेशल तैयारियां की जा रहीं हैं।
An Auspicious Beginning
Ushering in Anant Ambani and Radhika Merchant's much-awaited wedding, the Ambani family has facilitated the construction of new temples within a sprawling temple complex in Jamnagar, Gujarat. pic.twitter.com/xKZwCauWzG
— Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (@nmacc_india) February 25, 2024
लोगों ने की तारीफ
वहीं, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने बेटे की शादी को और यादगार बनाने के लिए जामनगर को तोहफा दिया है। शादी से पहले अंबानी परिवार ने जामनगर में 14 भव्य मंदिरों (14 Temples) का निर्माण करवाया है। नीता अंबानी की ओर से शुरू की गई पहल के तहत एक विशाल परिसर में 14 नए मंदिरों का निर्माण करवाने का फैसला किया। नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर’ की ओर से इसको लेकर एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें मंदिरों को दिखाया जा रहा है और साथ ही लोग अंबानी परिवार की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में क्या है स्पेशल? यहां जानिए पूरी डिटेल
-नेशनल डेस्क