-
Advertisement
ICC चेयरमैन बनने से पहले जय शाह ने दिया ये तोहफा, खिलाड़ियों को होगा फायदा
ICC Chairman Jay Shah: बीसीसीआई ( BCCI) के मौजूदा सचिव और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह आईसीसी ( ICC) के नए चेयरमैन चुने गए हैं। वह आगामी 1 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे। इस पद पर जाने से पहले जय शाह ने बतौर एशियाई क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council)के चेयरमैन के तौर पर बड़ा ऐलान किया है। जय शाह के इस फैसले से भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सभी क्रिकेटरों को बंपर फायदा मिलेगा।
Mr. Jay Shah reappointed as President of the Asian Cricket Council in the ACC Annual General Meeting in Bali, Indonesia.
ACC is excited to welcome Japan Cricket Association and Persutan Cricket Indonesia as new members.
Read the full media release here: https://t.co/2t4S8yPjw4 pic.twitter.com/MifXOi2HIU— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) January 31, 2024
जय शाह की अध्यक्षता में एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने महिलाओं की अंडर-19 टी20 एशिया कप टूर्नामेंट (Under-19 T20 Asia Cup Tournament)कराए जाने का निर्णय लिया है। इस टूर्नामेंट में एशिया की युवा महिला क्रिकेटर अपना टैलेंट दिखाने के लिए उतरेंगी। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कई क्रिकेटरों की तकदीर बदल जाएगी और उनका चयन देश की सीनियर टीम में भी हो सकेगा। इसका फायदा भारत की युवा क्रिकेटरों को भी समान रूप से मिलेगा। ये फैसला महिला क्रिकेट (women’s cricket)को बढ़ावा देने में नया कदम है। इससे पहले जय शाह की पहल पर ही अंडर-19 लेवल पर महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कराया गया था। अब अंडर-19 एशिया कप का आयोजन महिला क्रिकेट को नए आयाम तक पहुंचाने का काम करेगा।
एशियाई क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) इसी साल दिसंबर के महीने में इस टूर्नामेंट का आयोजन करा सकता है। क्योंकि, उसके कुछ समय बाद ही अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन मलेशिया में प्रस्तावित है। हालांकि, अभी एशिया कप में टीमों की संख्या और टूर्नामेंट की मेजबानी कौन सा देश करेगा इसको लेकर चर्चा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि एशिया की 6 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती हैं।