-
Advertisement
पुल धंसा, बाल-बाल बचा ड्राइवर…
zQyigBarLOs
चंबा। जिला मुख्यालय चंबा (Chamba) की निकटवर्ती पंचायत में भड़ियां पुल ( Bhadiyan Bridge) का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त ( Damaged)हो गया। गनीमत यह रही कि चालक (Driver) बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार यह पुल करियां को भड़ियां (Kariyan-Bhadiyan) से जोड़ता है। मंगलवार सुबह को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हालांकि पुल का एक हिस्सा जरूर क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन अब उसकी मरम्मत की जाएगी। दरअसल आज सुबह के समय एक टिप्पर करियां से भड़ियां की तरफ जा रहा था। इस बीच जब टिप्पर भड़ियां पुल को पार कर ही रहा था तो पुल ( Bridge) का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
अचानक पुल का एक हिस्सा धंस गया। आनन-फानन में टिप्पर चालक ने टिप्पर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इसके बाद मौके पर ग्रामीण भी इक्ट्ठा हो गए। टिप्पर को पुल से निकालने के लिए जेबीसी भी लगाई गई है। गनीमत यह रही कि पुल पूरी तरह से ढहा नहीं, वरना यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। टिप्पर पुल की शुरुआत में ही फंसा हुआ है। जानकारी के अनुसार अब टिप्पर को पुल से निकालने की कोशिश की जा रही है।