-
Advertisement
मई में 7 दिन रहेगा भद्रा का साया, नोट करें सही तिथि और समय
May Bhadra 2024: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ व मांगलिक कार्य को करने से पहले भद्रा (Bhadra) काल का विशेष ध्यान रखा जाता है। धार्मिक ग्रंथों में भी भद्रा का वर्णन मिलता है। पौराणिक मान्यता है भद्राकाल शुभ (Auspicious) नहीं होता है, इस वक्त कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। माना जाता है कि भद्रा में व्यक्ति जो भी शुभ कार्य करता है, वह सफल नहीं होता और उस कार्य में बाधाएं आती है। ज्योतिष में भद्र का मतलब है- बिगाड़ देना। इस काल में शुभ कार्य- विवाह, (Marriage) मुंडन, नए घर का निर्माण, ग्रह प्रवेश जैसे शुभ काम नहीं किए जाते। पुराणों में भद्रा को सूर्य की पुत्री और शनि की बहन कहा गया है। भद्रा सूर्य और छाया की पुत्री हैं। साल 2024 में मई माह में 7 दिन तक भद्रा का साया रह ने वाला है…….ऐसे में मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। आइए जानते हैं मई में कब से भद्रा की शुरुआत होगी और क्या समय रहेगा।
मई 2024 में भद्रा के समय (Time)
3 मई, दोपहर 12:45 से रात के 11:28 बजे
6 मई, दोपहर 2:45 से लेकर 7 मई रात के 1:13
11 मई, दोपहर 2:24 से लेकर 12 मई की सुबह 2:08 बजे
15 मई, सुबह 4:21 से दिन 15 मई शाम 5:19 बजे
19 मई, रात 00:45 से लेकर 19 मई दोपहर के 01:56 बजे
22 मई, शाम 6:49 से लेकर 23 मई सुबह 07:12
26 मई, सुबह 6:37 से लेकर 26 मई शाम के 6:08 बजे
29 मई, दोपहर 1:45 से लेकर 30 मई रात 00:45 बजे