-
Advertisement
रात को जागरण दिन में चोरी! हमीरपुर-ऊना के अमीरों की लूटी तिजोरी; गिरफ्तार
हमीरपुर। अमृतसर के भजन गायक संदीप सिंह (Bhajan Singer Sandeep Singh) ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर व ऊना (Hamirpur And Una) जिला में करीब 20 लाख रुपये की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने भजन गायक संदीप सिंह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संदीप सिंह ने हमीरपुर जिला के बड़सर और नादौन में चोरी (Theft) की घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसमें 10 लाख रुपए के गहने व नकदी पर संदीप सिंह ने हाथ साफ किया है। संदीप सिंह ने ऊना जिला में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसमें करीब 10 लाख रुपये की चोरियां की गई है।
अमीर लोगों को निशाना बनाता था संदीप सिंह
पुलिस (Police) के अनुसार, संदीप सिंह अमीर लोगों को अपना निशाना बनाता था। रात के समय जागरण (Jagran) करता था और दिन को उसी घर में चोरी करता था। संदीप सिंह की कई भजन एल्बम भी बनी हुई हैं, जिसमें संदीप ने भजन गाया भी है और रोल भी किया है। पिछले दिनों पुलिस को खबर मिली की बड़सर उपमंडल के खज्जियाँ गांव में आरोपी ने दिनदिहाड़े चोरी की है। इसी तरह बड़सर में ही चकमोह गांव में चोरी हुई और फिर नादौर में।
यह भी पढ़े:पांवटा साहिब में 1.209 किग्रा चरस समेत दो आरोपी गिरफ्तार
संदीप सिंह के खिलाफ पंजाब में भी चोरियों के मामले दर्ज
पुलिस को जब लगातार चोरी की शिकायतें मिलने लगी तो पुलिस ने संदीप की तलाश शुरू कर दी। संदीप सिंह चोरी करते हुए एक घर के सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गया था। सीसीटीवी के आधार पर ही ऊना पुलिस ने संदीप को पकड़ा और फिर हमीरपुर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के दौरान संदीप सिंह ने बताया है कि उसके खिलाफ पंजाब में भी चोरियों के मामले दर्ज हैं। एएसपी हमीरपुर ने बताया कि पुलिस ने नकदी और गहने आरोपी से बरामद कर लिए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है।