-
Advertisement
भारत जोड़ो यात्रा के रंग-राहुल गांधी ने लगाई रेस, डांडिया डांस भी किया
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। यात्रा इस वक्त तेलंगाना में हैं। यात्रा के दौरान से दो वीडियो सामने आए हैं,जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रेस लगाते दिख रहे हैं तो दूसरे वीडियो में डांडिया (Dandiya) करते दिख रहे हैं। राहुल गांधी का युवाओं के साथ रेस (Racing) लगाते हुए जो वीडियो सामने आया है उसमें राहुल युवाओं से कहते हैं…..रेस लगाओगे और इतना कहते ही दौड़ पड़ते हैं।
Out for a marathon, but let's sprint! 🏃♂️#BharatJodoYatra pic.twitter.com/d7GIbYQXXA
— Bharat Jodo (@bharatjodo) October 30, 2022
वीडियो पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं, राहुल गांधी की फिटनेस (Rahul Gandhi’s Fitness)की तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो आज सुबह (Gullapalli in Telangana) तेलंगाना के गोलापल्ली का है। एक मिनट लंबे वीडियो में राहुल सभी को पीछे छोड़ देते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
India presents such an enchanting mosaic of cultures. #BharatJodoYatra
is celebrating this beautiful diversity everyday. Today, @RahulGandhi and the Yatris danced to the beat of the traditional Bathukamma dance of Telangana, saluting the glorious cultural legacy of the region. pic.twitter.com/S8j5cciL5p— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) October 30, 2022
इसके कुछ ही समय बाद, राहुल गांधी और पार्टी नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) सामूहिक नृत्य प्रदर्शन (Dance Performance) के लिए कुछ लोगों के साथ शामिल हुए। उन्हें डांडिया के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है। राहुल गांधी का यह वीडियो आदिवासी नृत्य प्रदर्शन (Tribal Dance Performance) के एक दिन बाद सामने आया है। याद रहे कि भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना से होते हुए महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी।