-
Advertisement
बढ़ती महंगाई में राहत देगा ‘भारत चावल’, 29 रुपए प्रति किलो के भाव पर उपलब्ध
Bharat Rice: नेशनल डेस्क। बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को सरकार ने गुड न्यूज (Good News) दी है। मोदी सरकार ने मंगलवार को 29 रुपए प्रति किलो के भाव पर भारत चावल (Bharat Rice) को लॉन्च कर दिया है। सरकार का यह कदम आम आदमी के लिए राहत भरा साबित होगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में ‘भारत’ ब्रांड (Bharat Brand) के तहत चावल की बिक्री की शुरुआत की और 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। ’भारत आटा’ और ’भारत दाल’ के बाद सरकार ने अब 29 रुपए प्रति किलो ’भारत चावल’ बेचना शुरू कर दिया है। जहां आपको 40 से 50 रुपए किलो बिक रहे हैं, वहां आप 29 रु. में भारत राइस खरीद सकते हैं। 5 और 10 किलो के पैक में आप भारत पैक (Bharat Pack) को खरीद सकते हैं।
दो चरणों में भारत चावल लॉन्च
भारत चावल को दो चरणों (Two Stages) में लॉन्च किया गया है। पहले चरण में पांच लाख टन चावल दिया जा रहा है। आप इसे भारतीय खाद्य निगम नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे केंद्रीय भंडारों में भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल वैन के जरिए भी सरकार इसे बेच रही है। वहीं बात करें भारत आटा की तो आप सहकारी संस्थानों के अलावा 2000 रिटेल आउटलेट पर भी आटा खरीद सकते हैं। उसके अलावा आप इसे मदर डेयरी, सफल जैसे आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।
क्या ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे?
वहीं, आजकल ऑनलाइन सुविधा का चलन है लेकिन फिलहाल आप भारत राइस को ऑनलाइन ऑर्डर नहीं कर सकते। अभी तक ये सुविधा उपलब्ध नहीं है। सरकार जल्द ही भारत ब्रांड चावल को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी बेचेगी। भारत चावल के अलावा आप 27.50 रु. प्रति किलो भारत आटा और 60 रु. किलो चने की दाल भी खरीद सकते हैं।