-
Advertisement
Bharmour | Big Update | Sukhu Govt |
भरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के भरमौर स्थित उच्च मार्ग पर लेच पंचायत के दर्जनों गांव को जोड़ने वाला बना 63 साल पुराना लकड़ी का पुल अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। वर्ष 1962 में बने इस पुल की हालत इतनी खस्ता है, की इसकी रेलिंग, फट्टे गल सड़ चुके हैं, और विभाग ने चेतावनी बोर्ड लगा के इस पुल पर आना जाना बंद किया हुआ है, बावजूद इसके लोग इसी पुल से आना जाना मुनासिब समझते। शॉट कट के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालकर इसी पुल से आते जाते हैं, इस पुल पर किसी समय भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है अगर समय रहते विभाग ने इस और ध्यान न दिया तो। आइए देखते हैं, भरमौर से सुभाष महाजन की ये रिपोर्ट
