-
Advertisement
भोरंज गोलीकांड: शिकारी की मौत मामले में आरोपियों को 4 दिन का रिमांड
अशोक राणा/हमीरपुर। पुलिस थाना भोरंज (Bhoranj) की सीर खड्ड के किनारे गोली लगने से शिकारी की मौत के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन चार आरोपियों को हमीरपुर अदालत में पेश किया गया है। वहीं, इन चार आरोपियों को तीन दिन के रिमांड (Remand) पर भेजा गया है। शिकारियों की टोली में शामिल एक 55 साल के व्यक्ति बलबीर सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी।
मंडी से बुलाई है फोरेंसिक टीम
एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। यहां से उन्हें 23 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामला गंभीर होने पर पुलिस ने मंडी से फोरेंसिक टीम बुलाई है। टीम ने घटना स्थल का जायजा लेकर वहां पड़े खून के सैंपल भी लिए हैं। पुलिस ने शव का मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़े:सुंदरनगर में हादसाः खाई में गिरते ही कार में लगी आग, युवक की गई जान
ये रहे आरोपी
जिन 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह हैं- कपिल देव पुत्र बसंत राम गांव मझौ, दिनेश कुमार पुत्र धनी राम गांव मंत्री, मनोज चौहान पुत्र कश्मीर सिंह गांव हनोह व विपिन कुमार पुत्र रेलू राम गांव धमरोल शामिल हैं।