-
Advertisement
Sirmaur: ढाबे में पुलिस की छापेमारी, 21.245 किलो भुक्की के साथ दो धरे
नाहन। कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे (NH) पर चल रहे एक ढाबे पर पुलिस ने छापेमारी कर 21.245 किलोग्राम भुक्की बरामद की है। पुलिस ने बोहलियों में ढाबे पर दबिश देकर यह कार्रवाई अमल में लाई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना नाहन को गुप्त सूचना मिली थी कि बोहलियों में एक ढाबे पर नशे का सामान बेचा जा रहा है। इसके बाद एसएचओ मानवेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने हरियाणा व उत्तराखंड के दो लोगों के पास से भुक्की बरामद की।
यह भी पढ़ें: Poilce को आते देख फेंका Bag, खोल कर देखा तो निकली 4 किलो Charas
पुलिस ने आरोपी मुकेश शुक्ला पुत्र हनुमंत शुक्ला निवासी नारायणगढ़ हरियाणा व अनिल जुयाल पुत्र गंगाराम निवासी चंडीगढ़ मोहल्ला देहरादून उत्तराखंड को चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि ढाबा मालिक समेत दोनों गिरफ्तार लोगों के खिलाफ़ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।