-
Advertisement
CM Jairam के गृह जिला में अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई, 3 पदाधिकारी किए दायित्व मुक्त
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)के गृह जिला मंडी में बीजेपी (BJP)ने अपने तीन पदाधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ये तीनों पदाधिकारी पंचायती राज चुनावों में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं। इन तीनों पदाधिकारियों को दायित्व मुक्त कर संगठन के कार्यकर्ताओं को अनुशासन हीनता ( Indiscipline) पर स्पष्ट संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें: सीएम Jai ram ने अधिकारियों को बताया कैसी दिखे Golden Jubilee पर हिमाचल की झलक
मंडी बीजेपी जिलाध्यक्ष रणबीर सिंह ने कहा कि बल्ह मंडल से कौशल्या देवी, द्रंग मंडल से सुनीता देवी व जोगिंद्र नगर मंडल से कमल को पार्टी के सभी दायित्वों से तुरंत प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और अनुशासन इस दल की सबसे बड़ी विशेषता एवं पहचान है। जो भी बीजेपी की इस पहचान को धूमिल करने का प्रयास करेगा भविष्य में उसे भी इस प्रकार की कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी में रती भर अनुशासन हीनता स्वीकार्य नहीं है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अनुशासन की सीमा को पार करने पर ही इन तीनों पदाधिकारियों को दायित्व मुक्त किया गया है।आने वाले पंचायती राज चुनावों में बीजेपी समर्थित सभी उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे और इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group