-
Advertisement
Big Breaking | Bumber Thakur | Shocking |
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले के तार जनवरी में घुमारवीं थाना में दर्ज हुए आर्म्स एक्ट के मामले के फरार आरोपी से भी जुड़ रहे हैं। आरोपी कुलदीप उर्फ शिशु हरियाणा के रोहतक का ही है। खास बात यह है कि हाल ही में हुए गोलीकांड के आरोपी भी रोहतक के हैं और पहलवानी करते हैं। वहीं, कुलदीप भी पहलवानी करता है। गोलीकांड के प्रमुख शूटरों के साथ उसका उठना, बैठना भी है। इसके चलते यह साफ हो गया है कि बंबर ठाकुर पर हमले की तैयारी जनवरी से ही शुरू हो गई थी। उधर, गोलीकांड मामले में दोनों शूटर रोहतक के रिटौली गांव के हैं।