-
Advertisement
Big Breaking | Sukhu Govt | Hulchal |
हिमाचल की सुक्खू सरकार ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में एक IAS और दो IPS को अनुशासनहीनता पर लंबी छुट्टी पर भेजा है। प्रदेश में इससे पहले कभी भी तीन IAS-IPS अफसरों पर एक साथ ऐसी कार्रवाई नहीं की गई। अगले मुख्य सचिव पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा पर भी कार्रवाई करके सरकार ने कड़ा संदेश दिया है। 3 दिन बाद रिटायर हो रहे DGP अतुल वर्मा को हटाकर नए कार्यवाहक DGP अशोक तिवारी की तैनाती कर दी गई है। सीएम के करीबी माने जाने वाले SP शिमला संजीव गांधी को भी सरकार ने लंबी मेडिकल लीव पर भेजकर SP सोलन गौरव सिंह को शिमला SP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं ओंकार शर्मा से सभी विभाग वापस लेकर ACS केके पंत, सचिव संदीप कदम और सचिव राखिल काहलो को दे गए हैं।
