-
Advertisement
लखनऊ गोलीकांड में बड़ा खुलासा : बीजेपी सांसद के बेटे ने साले से कह कर खुद पर चलवाई थी गोलियां
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर पर फायरिंग के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आयुष किशोर (Ayush Kishore) ने अपने साले (Brother-in-law) से खुद पर गोली चलवाई थी और मामले में पांच लोगों को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। पुलिस पूछताछ में आयुष के साले ने इस बात को कबूल कर लिया है।
ये भी पढे़ं – हमीरपुर में छह बहनों के 6 वर्षीय इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, मनाली में टूरिस्ट गाइड की गई जान
हिरासत में लिए आयुष के साले आदर्श ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। उसने बताया कि बीजेपी सांसद के बेटे आयुष ने खुद पर गोली चलवाई है। आयुष ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। पुलिस कमिश्रनर ने बताया कि आयुष ने अपनी मर्जी से शादी की है। वह सांसद कौशल किशोर (MP Kaushal Kishore) से अलग रहता है। उसने कुछ लोगों को फंसाने के लिए अपने साले से खुद पर गोली चलवाई। अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
बता दें कि मंगलवार देर रात राजधानी लखनऊ स्थित छठे मिल के पास बदमाशों ने बीजेपी सांसद के बेटे आयुष को सीने में गोली मार दी गई जिससे वह घायल हो गया। आयुष की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रात लगभग 2:30 बजे आयुष को छठे मिल पर गश्त कर रहे पुलिस वालों ने देखा तो उठाकर ट्रॉमा सेंटर लाए। घटना की सूचना मिलने पर सांसद कौशल किशोर व पुलिस के आला अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे। मामले की जांच की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।