- Advertisement -
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति कोकसर सिस्सू मार्ग पर तेंलिंग नाला में भारी चट्टान गिर गई। इसके कारण यातायात अवरुद्ध हो गया था। चट्टान गिरने की सूचना कोखसर पुलिस चौकी को दी। फिर बीआरओ को सूचित किया। बीआरओ (BRO) के 70 आरसीसी के जवान व कोखसर पुलिस चौकी प्रभारी हनी गुलेरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बीआरओ की मशीनरी से सड़क से चट्टान हटाकर सड़क को यातायात के लिए बहाल किया, जिससे बीच रास्ते में फंसी दो गाड़ियों में आधा दर्जन से अधिक लोगों को राहत मिली।
पुलिस चौकी कोखसर प्रभारी हनी सिंह ने बताया कि कोखसर सीसु मार्ग पर तेंलिंग नाला में पहाड़ी से भारी चट्टान गिरने के कारण यातायात अवरुद्ध हुआ था। पुलिस टीम ने बीआरओ 70 जवानों के साथ मशीनरी से चट्टान को सड़क से हटाकर यातायात के लिए बहाल किया।
- Advertisement -