-
Advertisement
दुनिया में सिर बचाने का भरोसा भारत पर, बनी सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी
Steelbird Helmet: नेशनल डेस्क। स्टीलबर्ड-हाई-टेक इंडिया लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता (Helmet Manufacturer) बन गई है। इस कंपनी ने साल 2023 में लगभग 80 लाख हेलमेट दुनियाभर में बेचे हैं। 2023 में कंपनी ने कुल 77,99,273 हेलमेट बेचे, जोकि बड़ी उपलब्धि है। वहीं, हेलमेट (Helmet) के अलावा कंपनी ने 3,44,865 साइड बॉक्स भी बेचे हैं। अब कंपनी का मेन टारगेट 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक 1 करोड़ हेलमेट उत्पादन का है।
कंपनी को भी काफी फायदा
हेलमेट की बढ़ती सेल से कंपनी को भी काफी फायदा हुआ है। पिछले साल कंपनी का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, स्टीलबर्ड ने हेलमेट बिक्री में सभी प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ दिया है। आपको बता दें कि स्टीलबर्ड एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय दिल्ली में है। इसकी स्थापना 1964 में हुई थी। इसकी स्थापना सुभाष कपूर ने की थी और अभी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर हैं।
हेलमेट पहनने से बच सकती है जान
स्टीलबर्ड कंपनी (Steelbird Company) सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को पार करते हुए अत्याधुनिक हेलमेट टेक्नोलॉजीज को पेश करने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट (Research and Development) में महत्वपूर्ण निवेश कर रही है। कंपनी के एमडी राजीव कपूर ने बताया है कि हर साल देश में हजारों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं और ये एक चिंताजनक विषय है। वहीं, कुछ रिपोट्स की माने तो देश में दोपहिया वाहनों में से केवल 30 प्रतिशत लोग ही हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं। हेलमेट व्यक्ति की जाने बचाने में बेहद अहम भूमिका निभाता है। राजीव ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के डाटा के हवाले देते हुए बताया कि हर साल भारत में सड़क दुर्घटना से 3 लाख लोगों की मौत होती है। उनका कहना है कि अगर, लोग हेलमेट पहने तो कई जानों को बचाया जा सकता है।
799 से लेकर 15000 तक के हेलमेट
स्टीलबर्ड हर अलग-अलग श्रेणी के लिए हेलमेट का निर्माण करती है। पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए कंपनी अलग-अलग हेलमेट का उत्पादन करती है। वहीं हेलमेट की कीमतों की बात करें तो, 799 रुपए से कीमते शुरू होकर 15000 रुपए तक है। वहीं, अभी हाल ही में कंपनी ने राम-नाम के हेलमेट भी बनाने शुरू किए हैं, जोकि लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।