-
Advertisement
मिलिए बिहार की ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका से, दस रुपए में बनाती है पांच तरह की चाय
पढ़ाई (Study) पूरी करने के बाद हर आदमी सोचा है कि वह नौकरी (Job) कर ले। इसी सोच के साथ बिहार की प्रियंका गुप्ता ने 2019 में अर्थशास्त्र से स्नातक की, लेकिन कोरोना (Corona) के आते ही उसका यह सपना पूरा नहीं हो सका। कोरोना से हालात सुधरते ही उन्होंने कुछ अलग करने की सोची। पढ़ाई के दौरान उन्होंने कई चायवालों (Chaiwalas) को देखा था। उन्हें विचार आया कि चायवाले हो सकते हैं तो चायवाली क्यों नहीं हो सकती। प्रियंका ने प्रफुल्ल बिल्लोर (Praful Billor) से प्ररेणा लेकर चाय का स्टॉल चलाने लगीं।
यह भी पढ़ें:मार्केट में खुली बुलडोजर बाबा टी स्टॉल, कड़क चाय और ठंडी लस्सी के पीछे है बड़ी दिलचस्प स्टोरी
यहां से आया चाय बेचने का आइडिया
पटना वीमेंस कालेज (Patna Women’s College) की छात्राओं से घिरी ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका ने बताया कि चाय बेचने का आइडिया एमबीए चाय वाला प्रफुल्ल बिलोर का वीडियो (Video) देखने के बाद आया। प्रियंका की मानें तो यदि अपने जीवन में कुछ अलग करने की ठानी हो और उस लक्ष्य को लेते हुए आगे बढ़ते हैं तो आपको मंजिल जरूर मिलती है। वाराणसी (Varanasi) से लौटने के बाद गांव से 30 जनवरी, 2022 को पटना आईं। यहां आने के बाद जल्द से जल्द दुकान खोलने की ललक थी। शहर के कई चौक-चौराहों की चाय की दुकानों पर गईं और चाय बेचने का काम कैसे होता है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त की।
टी स्टॉल पर मिलती है पांच तरह की चाय
उन्होंने अपने टी स्टॉल (Tea Stall) का नाम चाय वाली रखा है। इसमें लगे बैनर में लिखा है। आत्मनिर्भर भारत की ओर एक पहल। प्रियंका के टी स्टॉल पर पांच तरह की चाय हैं, जिनकी कीमत 10, 15 और 20 रुपए रखी गई है। उन्होंने अपने स्टॉल पर लिखा है। लोग क्या सोचेंगे, ये भी अगर हम ही सोचेंगे तो फिर लोग क्या सोचेंगे। इस स्लोगन के साथ वे मैसेज (Message) भी दे रही हैं कि लड़कियां हर काम कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर लोग प्रियंका ( Priyanka) की इस पहल का स्वागत कर रहे हैं। प्रफुल्ल एमबीए चायवाला ने भी प्रियंका की इस पहल पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा है। इनसे मिलने में मेरी मदद कीजिए।
यह भी पढ़ें:सुबह-सुबह चाय के साथ बिस्किट खाते हैं, इनमें छेद क्यों होते है, यहां जानें
बैंक से नहीं मिली मदद, दोस्त आए काम
प्रियंका ने बताया कि चाय की दुकान खोलने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने कई बैंकों (Banks) से संपर्क किया, ताकि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के तहत पैसे मिल जाए। उनका दावा है कि किसी बैंक ने कोई मदद नहीं की। इसके बाद दोस्तों से 30 हजार रुपए की मदद लेकर 11 अप्रैल को पटना वीमेंस कालेज के पास चाय की दुकान खोल दी।
यह भी पढ़ें:इस देश में 100 रुपए में चाय की प्याली और 300 रुपए में एक किलो चावल, क्या है वजह, जानें यहां
प्रियंका बताती हैं कि चाय के सबसे बड़ी ग्राहक वीमेंस कालेज की छात्राएं (College Students) हैं, जो हमें सपोर्ट करने के साथ हौसला भी बढ़ाती हैं। प्रियंका की दुकान पर कुल्हड़ चाय (Kulhad Tea), पान चाय, मसाला चाय और चाकलेट चाय खास है। इसकी कीमत 10 से 20 रुपए के बीच है। ग्राहकों को दुकान तक लाने के लिए प्रियंका ने स्टाल के आगे बैनर पर पंचलाइन पीना ही पड़ेगा और सोच मत.. चालू कर दे बस।
कुछ ने तंज कसा तो कुछ आए सपोर्ट में
सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ लोगों ने प्रियंका की इस पहल को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कसा है। इनका कहना है कि मोदीजी पूरी पीढ़ी को प्रेरणा दे रहे हैं। कुछ ही दिनों में भारत में बहुत सारे चायवाला और चायवाली हो जाएंगी। लोगों का कहना है कि बढ़ती बेरोजगारी के बीच लोग चाय बेचने को मजबूर होंगे, जिससे भारत (India) की जीडीपी 420 फीसदी तक पहुंच जाएगी। क्या मास्टर स्ट्रोक है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि जो लोग सिस्टम का मज़ाक उड़ा रहे हैं, उन्हें उनसे सीखना चाहिए। वह शेखी नहीं बघार रही हैं। उन्होंने स्थिति संभाली है। यही वास्तव में उद्यमशीलता की भावना है।
यह भी पढ़ें:कड़क चाय के बाद मार्केट में आ गई गुलाबी चाय, पीने के लिए लोगों से नहीं हो रहा सब्र, यहां देखें वीडियो
पिता की दुकान पर सीखती हैं बिजनेस के गुर
प्रियंका बताती हैं कि पिता प्रभाकर प्रसाद गुप्ता उर्फ जानी की किराने की दुकान (Grocery Store) पूर्णिया जिले के बनमनखी में है। जब भी गांव जाने का अवसर मिलता है तो पिता के साथ दुकान पर जाती और काम को समझने का अवसर भी मिलता। बिजनेस का माहौल बचपन से ही घर में देखा था। चाय बेचने का कार्य कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है। कालेज (College) के सामने सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकान लगाने के बाद प्रतिदिन 12-15 सौ रुपए कमा लेती हैं। उनका इरादा आने वाले दिनों में वे श्रीकृष्ण पुरी पार्क में शाम के समय चाय की दुकान लगाने का है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page