-
Advertisement
बाइक पर रील बनाते कपल ने ली एक की जान, दो घायल
वाराणसी। यहां के फ्लाइओवर (Flyover) में बाइक पर रील बनाना एक जोड़े को महंगा पड़ा। तेज स्पीड पर ड्राइव (Rash Drive) और फिर रील बनाने Reel Making के चक्कर में दोनों फिसलकर डिवाइडर से जा टकराए और उनकी बाइक पुल से नीचे एक व्यक्ति के सिर पर गिरी। व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल है। आरोपी बाइकर भी घायल है।
मरने वाला जूनियर इंजीनियर (JE) था, जिसकी इसी महीने की एक तारीख को सगाई हुई थी। हादसे के बाद गर्लफ्रेंड हॉस्पिटल पहुंचने से पहले गायब हो गई। लोगों ने बताया कि वह ज्यादा चोटिल नहीं हुई थी। ये हादसा वाराणसी (Varanasi) के शिवपुर स्थित रिंगरोड पर हुआ था। शिवपुर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़े:बांद्रा बीच पर फोटो खिंचवा रहा कपल समुद्र में बहा, देखें खौफनाक वीडियो
बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर था सर्वेश
गंजारी (चोलापुर) में रहने वाले सर्वेश शंकर प्रयागराज (Prayagraj) में उत्तर-मध्य रेलवे के बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर थे। रविवार को छुट्टी पर वह गांव आए थे। दोस्त आदित्य कुमार आर्या के साथ बाइक से दांदूपुर अंडर-पास से होते हुए शहर आ रहे थे। उसी वक्त फ्लाईओवर से शिवपुर का शिवा जायसवाल बाइक पर गर्लफ्रेंड के साथ जा रहा था। बाइक आदित्य चला रहा था और सर्वेश पीछे बैठा था। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई।