-
Advertisement
ऊना में पुलिस लाइन झलेड़ा से जवान की बाइक चोरी, साईं मंदिर से ले गए थालियां
ऊना। जिला ऊना में चोरी के मामलों में लगातार वृद्धि की जा रही है। चोरों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। यहां तक कि ये शातिर पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं। सदर थाना ऊना के तहत पुलिस लाइन झलेड़ा में ही एक पुलिस जवान की बाइक चोरी हो गई और संतोषगढ़ में साईं मंदिर में भी चोर हाथ साफ कर गए। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं और जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः बेटे को चिट्टे के साथ पुलिस ने पकड़ा तो सदमे में पिता ने त्याग दिए प्राण
सदर थाना ऊना के तहत पुलिस लाइन झलेड़ा में एक पुलिस जवान की बाइक चोरी हुई है। मामले को लेकर पुलिस जवान ने सदर थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में जवान योगराज ने बताया कि 25 सितंबर शाम को अपनी बाइक झलेड़ा स्थित अपने क्वार्टर के बाहर खड़ी की थी। अगली सुबह योगराज ने पाया कि बाइक गायब है, जिसकी काफी तलाश की। बाइक न मिलने पर योगराज ने सदर थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है। उधर संतोषगढ़ पुलिस चौकी के तहत उदयपुर के वार्ड नंबर में स्थित सांई मंदिर से करीब पांच दर्जन से अधिक थालियां चोरी हुई है। पुलिस ने मंदिर सेवादार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रविंद्र सिंह निवासी चरतगढ़ ने बताया कि रोजाना की तरह गुरुवार शाम उदयपुर स्थित सांई मंदिर पहुंचा, तो पाया कि मंदिर के बरामदे में रखी 65 थालियां गायब है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद भी थालियों का कोई पता नहीं चल पाया। एससपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अगामी जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page