-
Advertisement
सुंदरनगर में एचआरटीसी बस के नीचे आया बाइक सवार, मौत
सुंदरनगर। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 (Chandigarh-Manali National Highway 21) पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सुंदरनगर (Sunder Nagar) के पुंघ में एक बाइक सवार एचआरटीसी बस (HRTC Bus) के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर धर्मशाला से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस नंबर एचपी-66-6332 जैसे ही सुंदरनगर के पुंघ (Pungh) में तो सामने तेज रफ्तार बाइक सवार सीधे बस के नीचे घुस गया, जिसकी टायर के नीचे दबने से मौत हो गई। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया।
यह भी पढ़ें:मंडी के गोहर में पुलिस की बस से बाइक सवारों की जोरदार टक्कर, दो गंभीर घायल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक की पहचान कमल देव उम्र 21 वर्ष पुत्र तवारसु राम गांव मनवाणा डाकघर सलवाणा तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं इस संबंध में डीएसपी सुंदर नगर दिनेश कुमार (Dinesh Kumar) ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group