- Advertisement -
ऊना। हिमाचल के जिला ऊना (Una) में बाइक पर स्कूल से गगरेट जा रहे लैब अटेंटेड की एक सड़क हादसे (Road Accident) में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पुलिस थाना गगरेट के तहत अंबोटा में पेश आया। सड़क हादसे में 49 वर्षीय व्यक्ति मान सिंह निवासी जिला चंबा (Chamba) की मौत हो गई है। मान सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बतौर लैब अटेंटेड कार्यरत था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मान सिंह स्कूल से गगरेट की तरफ बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान अंबोटा के बड़े तालाब के पास हल्के से मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सीधी मंदिर के गेट से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक (Bike) सीधी गेट से टकराई और मान सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी। सिर में चोट लगने के कारण मान सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हेलमेट ना पहनने की वजह से सिर बुरी तरह से फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी गगरेट हरनाम सिंह ने बताया कि जब ये एक्सीडेंट हुआ था बाइक से ठीक पीछे इसी स्कूल की एक अन्य महिला अध्यापक भी स्कूटी पर आ रही थी और उसने ये सारी घटना अपनी आंखों के सामने देखी है उसी के बयानों के आधार पर पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है।
- Advertisement -