-
Advertisement

Una में बाइक सवार युवक महिला का पर्स छीनकर हुआ फरार, मामला दर्ज
Last Updated on January 13, 2020 by Sintu Kumar
ऊना। उपमंडल के भदसाली गांव में बाइक सवार (Bike Rider) युवक एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत (Complaint) पुलिस में की है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक भदसाली निवासी मीना कुमार अपने घर से कहीं जा रही थी। इसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार एक युवक उसके पास आया और उसका पर्स छीन कर उसे धक्का देते हुए मौके से फरार हो गया।
घटना में महिला को चोटें भी लगी हैं। वहीं महिला से छीने पर्स में करीब 75 हजार रुपए कैश, महिला के टॉपस, मोबाइल भी रखे थे। जिसे आरोपी युवक ले उड़ा है। महिला ने घटना के दौरान काफी शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचेए लेकिन तब तक बाइक सवार युवक उनकी पहुंच से काफी दूर निकल चुका था। महिला बाइक का नंबर भी नहीं पढ़ सकी। एसएचओ हरोली रमन कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में धारा 382 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला के साथ स्नेचिंग को अंजाम देने वाले युवक को जल्द ही दबोच लिया जाएगा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगालेगी।