-
Advertisement
सुक्खू के बयान पर बिक्रम का वार- मेरा मुंह ना खुलवाए सरकार, नादौन-हमीरपुर में भी चल रहे क्रशर
कांगड़ा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के स्टोन क्रशर को लेकर दिए गए बयान पर अब पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सीएम का कहना है कि ब्यास नदी के किनारे क्रशर बंद किए गए हैं जो कि सरासर गलत है। सुक्खू बताएं कि क्या प्रदेश के दूसरे स्थानों पर नदियां उफान पर नहीं थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि आपके उद्योग मंत्री के इलाकों में क्रशर (Crusher) कैसे चल रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि चोर बनना और चतुरता करना ठीक बात नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल जिला कांगड़ा के क्रशरों को बंद करने की ही नोटिफिकेशन जारी की गई है।
सुक्खू के करीबियों स्टोन क्रशर चल रहे हैं
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि यह मोतियों वाली सरकार मेरा मुंह ना खुलवाए। बिक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत की बजाय उन्हें आपदा के इस अवसर में महंगाई में डुबोकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबियों स्टोन क्रशर चल रहे हैं। स्वां नदी और हमीरपुर में क्रश किए गए मैटेरियल के लिए बाकायदा एक्स फार्म जारी किए गए हैं। पूर्व उद्योग मंत्री ने कहा कि इस समय पर सभी क्रशरों के एक्स फॉर्म बंद होते हैं। लेकिन नादौन और हमीरपुर में कुछ स्टोन क्रशर चल रहे हैं। जो लोगों को महंगे दामों पर क्रशर बेचकर चांदी कूट रहे हैं।
यह भी पढ़े:बीजेपी के संजय ने पूछा, ऊना-हमीरपुर में स्टोन क्रेशर चालू , फिर कांगड़ा में क्यों बंद
एक्स फॉर्म वाले स्टोन क्रशर मालिकों का नाम भी बताएंगे
साथ ही उन्होंने कहा कि सुक्खू की सरकार (State Government) आपदा में अवसर ना ढूंढे। बल्कि जरूरतमंदों की खुलकर सहायता करें। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में ही पहली बार ऐसा हो रहा है कि सीमेंट (Cement) के रेट 15 रुपए तक एक साथ बढ़े हैं। वहीं अन्य जगह क्रेशर बंद होने के कारण धर्मशाला में दो गुना ज्यादा रेट पर क्रशर मैटेरियल मिल रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि जल्द सरकार द्वारा कोई निर्णय ना लिया गया तो वह उन स्टोन क्रशर मालिकों के नाम भी जग जाहिर करेंगे जिन्हें एक्स फॉर्म दिए गए हैं। गौरतलब है कि देहरा दौरे के दौरान सीएम सुक्खू से जब पूछा गया कि पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) कह रहे हैं कि उन्होंने स्टोन क्रेशर बंद करके सिर्फ कांगड़ा जिला से भेदभाव किया है। इसपर सीएम सुक्खू ने कहा कि बिक्रम ठाकुर क्रेशर मंत्री रहे थे। उनको नॉलेज (Knowledge) होना चाहिए कि सिर्फ कांगड़ा जिले के नहीं बल्कि ब्यास रिवर बेसिन के सभी स्टोन क्रेशर बंद किए गए हैं। जिसमें कुल्लू, मंडी और हमीरपुर जिला भी आता है।