-
Advertisement
नाके पर थी पुलिस , गाड़ी में जा रहे थे अंबाला के युवक तलाशी ली तो मिली 1.24 किलो चरस
बिलासपुर। नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ( Bilaspur police) का अभियान जारी है। पुलिस की एसआईयू टीम( SIU Team) ने अल सुबह अंबाला के तीन युवकों के कब्जे से 1 किलो 24 ग्राम चरस ( Charas) बरामद की है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनको हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर की SIU टीम जब स्वारघाट में RTO बैरियर के पास नाके पर थी तो उन्होंने एक गाड़ी (HR 54D-5121) को जांच के लिए रोका। गाड़ी में तीन युवक सवार थे। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 1 किलो 24 ग्राम चरस बरामद की गई। युवकों की पहचान सचिन कुमार ( 23) पुत्र रामकुमार निवासी मलिकपुर, महमूदपुर , अम्बाला , मनोज कुमार( 25) पुत्र नरेश कुमार निवासी नारायणगढ़, अंबाला व सौरभ कुमार( 19) पुत्र टीटू राम निवासी नारायणगढ़ , अंबाला के रूप में हुई है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।