-
Advertisement
हिमाचलः किराने की दुकान से प्रतिबंधित दवाएं व सरकारी सीमेंट बरामद
बिलासपुर। हिमाचल में आए दिन नशे का सामान पकड़ा जा रहा है। बिलासपुर पुलिस टीम ( Bilaspur Police Team) ने एक किराने की दुकान( Grocery Shop) से नशे की दवाएं तथा अवैध रूप से रखा सीमेंट बरामद किया है। एएसआई नरेंद्र कुमार की टीम जब गश्त पर थी तो उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर जामली में एनएच 205 पर एक किराना स्टोर में दबिश दी। पुलिस टीम को इस स्टोर से प्रतिबंधित दवाओं की 60 गोलियां व अवैध रूप से रखे सरकारी सीमेंट की 10 बोरियां मिली। इसके बाद पुलिस ने दुकानदार जगतार सिंह उर्फ जुगनू पुत्र मस्तराम निवासी जामली,बिलासपुर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…