-
Advertisement
गोवा से लौटते ही बिलावल ने की नफरत की बातें-मुसलमानों को आतंकी बताती है बीजेपी-आरएसएस
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Pakistan’s Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari) ने गोवा से लौटते ही नफरत का राग छेड़ दिया। गोवा से लौटने के बाद शुक्रवार रात बिलावल ने कहा कि उनकी भारत यात्रा सफल रही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने हर मुसलमान को आतंकवादी मानने की आरएसएस और बीजेपी (RSS and BJP) की विचारधारा को नकार दिया।
कश्मीर में अगस्त 2019 जैसी स्थिति बहाल हो
बिलावल ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी इस मिथक को बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि दुनियाभर के मुसलमान आतंकवादी (Pakistanis as Terrorists) हैं। वे पाकिस्तानियों को आतंकवादी घोषित करते हैं। हमने इस मिथक को तोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत के साथ रिश्ते तब तक ठीक नहीं हो सकते, जब तक कश्मीर में अगस्त 2019 जैसी स्थिति बहाल नहीं हो जाती।
I wonder what #Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto meant by:
“waqt pe aisa jawab denge jo yaad rahega” when asked about #G20 meeting in Kashmir
— Snehesh Alex Philip (@sneheshphilip) May 5, 2023
भारत के अंदर इनसिक्योरिटी की भावना
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा (Goa) में विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के बाद कराची लौटे थे। भुट्टो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (India’s Foreign Minister S. Jaishankar) के बयान का जवाब देते हुए कहा कि भारत के अंदर इनसिक्योरिटी की भावना है। सामूहिक सुरक्षा हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है। आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है।