-
Advertisement

हिमाचल में फैक्ट्री धमाके के बाद एक और बड़ी आगजनी, करोड़ों का नुकसान
नाहन। सिरमौर (Sirmaur) जिला के पच्छाद उपमंडल के तहत जामन की सैर पंचायत के साथ लगते कुहट गांव में स्थित बिरोजा फैक्ट्री (Biroja Factory) में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और संबंधित फैक्ट्री धू-धू कर जलने लगी। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग (Fire) पर काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़ें:Firecracker Factory Blast: मृतकों के परिजनों को मिलेंगे छह-छह लाख रुपए, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
हालांकि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन के मुताबिक इस आगजनी में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है। दरअसल जामन की सेर के कुहट गांव में भंडारी रोजन एंड टरपरटाईन फैक्ट्री में मंगलवार को करीब 3:15 बजे भीषण आग लग गई। आग का कारण प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के एक हिस्से में अचानक से आग (Fir) लग गई, जिसके बाद फैक्टरी के भीतर काम करने वाले कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकल गए और इसकी सूचना फैक्टरी प्रबंधन को दी, परंतु तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।
घटना की सूचना पुलिस (Police) थाना पच्छाद व फायर ब्रिगेड नाहन को दी गई, जिसके बाद दोनों विभागों की टीमें तुरंत मौका स्थल पर पहुंची। बता दें कि पिछले वर्ष भी इस बिरोजा फैक्ट्री में आग लग गई थी। उस समय भी आग लगने से काफी नुकसान हुआ था और इस बार भी नुकसान काफी हो सकता है। हालांकि घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
खबर लिखे जाने तक फैक्टरी में लगी आग पर लगभग काबू पाया लिया गया था। दूसरी तरफ उद्योगपति बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि जैसा की जानकारी मिली है कि आग शार्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण लगी है। फैक्टरी में रखा कच्चा माल इत्यादि आग की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि अभी आग से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा, लेकिन नुकसान काफी अधिक हुआ है। करोड़ों रुपए का नुकसान का अनुमान है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page