-
Advertisement
सदन में पीएम मोदी पर टिप्पणी, सत्ता पक्ष और विपक्ष में हंगामा; CM जयराम ने सुना दी खरी-खरी
शिमला। हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhansabha) में शनिवार को कांग्रेस सदस्य जगत सिंह नेगी द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) पर की गई टिप्पणी को लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ। इस मामले पर सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य काफी समय तक एक.दूसरे पर हमले बोलते रहे और शोरगुल किया। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने कड़े तेवर अपनाते हुए जहां जगत सिंह नेगी को खरी-खरी सुनाई, वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) को अपने दल के सदस्यों को सीमा में रहकर अपनी बात रखने को कहने की सलाह दे डाली। बता दें कि शनिवार को बजट भाषण पर चर्चा के दौरान जगत सिंह नेगी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर पीएम मोदी पर टिप्पणी की। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जबरदस्त विरोध किया। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) ने कहा कि पीएम को लेकर की जा रही असंवैधानिक टिप्पणियों को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सदन की कार्रवाई से जगत सिंह नेगी की टिप्पणियों को हटाने की भी मांग की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कुलदीप राठौर के सामने भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर हुआ हंगामा
इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) का बचाव किया, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। इसी हंगामे के बीच सीएम जयराम सदन में लौट आए और जगत सिंह नेगी की टिप्पणियों का जबरदस्त विरोध किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी आज देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के लोकप्रिय नेता हैं और जगत सिंह नेगी के अपशब्द कहने से वह छोटे नहीं हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष विपरीत टिप्पणियां कर गलत परंपरा डाल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जगत सिंह नेगी जब बोलने लगते हैं तो वह भाषा और संयम दोनों खो जाते हैं तथा सदन में जानबूझकर हंगामे की स्थिति पैदा करते हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर जगत सिंह नेगी को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया। बाद में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने व्यवस्था दी कि जगत सिंह नेगी द्वारा पीएम को लेकर की असंवैधानिक टिप्पणी को रिकार्ड से हटाया जाएगा। इसके बाद सदन का माहौल सामान्य हुआ और कार्रवाई सुचारू रूप से चली।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…