-
Advertisement
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू, पीएम मोदी के दौरे के साथ इन मुद्दों पर होगा मंथन
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव ( Vidhansabha elections)के लिए बीजेपी एक्शन मोड( Action mode) पर है। चुनावी तैयारियों को लेकर पीटरहॉफ शिमला में बीजेपी कोर कमेटी(BJP Core Committee) की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों पर रणनीति बनेगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी बैठक में मौजूद हैं। कांग्रेस से आए पवन काजल व लखविंदर राणा को क्या जिम्मेदारी दी जाए इस पर चर्चा हो सकती है। बैठक में आगामी चुनावों में किस की क्या भूमिका रहेगी, टिकट आवांटन के साथ पार्टी को एक जुट होकर चुनाव लड़ने पर मंथन होगा। बैठक में एम्स कोठीपुरा बिलासपुर के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी( PM Narendra Modi) के दौरे व युवा मोर्चा के कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी। पीएम मोदी के हिमाचल में 3 कार्यक्रम संभावित है। ऐसे में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा होने की संभावना है।बीजेपी सुरेश कश्यप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही हिमाचल का दौरा करेंगे। सितंबर में पीएम द्वारा एम्स का शुभारंभ किया जाएगा।एम्स पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है।इसे तेज गति से बनाया जा रहा है और समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा।पीएम जल्द ही भाजयुमो की रैली को भी संबोधित करेंगे, हमने इसके लिए पीएम को आमंत्रित किया है।उन्होंने यह भी कहा कि जेपी नड्डा का हालिया दौरा पूरी तरह सफल रहा। आने वाले समय में इस तरह के और भी दौरे होंगे।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की फेवरेट सीएम लिस्ट में जयराम ठाकुर शामिल नहीं
बीजेपी कोर ग्रुप में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती, मंत्री राजीव सहजल, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, राकेश जमवाल, त्रिलोक जमवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा सहित 14 लोग हैं। जिनमें से अनुराग ठाकुर, संजय टंडन, डॉ राजीव सैजल व शांता कुमार बैठक में नहीं पहुंचे हैं।