-
Advertisement
हमीरपुर में अनुराग ठाकुर के घर पर बीजेपी का हुआ सफाया
हमीरपुर। जिला को बीजेपी (BJP) का गढ़ माना जाता रहा है। इसका कारण साफ है कि यहीं प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) हैं जो हिमाचल (Himachal) के सीएम रह चुके हैं। वहीं उनके बेटे अनुराग ठाकुर का भी यहां रुतबा कायम है। हालांकि पिछले विधानसभा चुनावों का नतीजा देखें तो यहां बीजेपी अच्छे मार्जन से अपनी जीत दर्ज करवाती रही और परंपरा को कायम भी रखा। वहीं इसी हमीरपुर ने अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)को भी लोकसभा चुनाव में बड़े मार्जन से जितवाया और केंद्र तक पहुंचाया। वहीं इस विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री भी काफी सक्रिय रहे और कई जनसभाओं में भावुक भी हुए और सुर्खियां बटोरीं।
यह भी पढ़ें:29 साल बाद कांग्रेस ने ऊना में बीजेपी के किले को किया ध्वस्त
इसमें उनका दर्द क्या था शायद तह तक नहीं पहुुंच सकते पर रंझ यही होगा कि यहीं उनके पिता प्रेम कुमार धूमल जीतकर सीएम की गद्दी तक पहुंचते रहे हैं मगर इन चुनावों में उन्हें ही दरकिनार कर दिया गया। मगर 2022 के विधानसभा चुनाव ने एक नया राजनीतिक इतिहास रच दिया है। यहां कुल मिलाकर बीजेपी का पूर्ण सफाया हो चुका है। यहां से कांग्रेस के चार प्रत्याशी और एक निर्दलीय ने बाजी मार ली है और बीजेपी को चारों खाने चित्त कर दिया। यहां बीजेपी एक भी सीट नहीं ले पाई है। ऐसे में हमीरपुर ने वह रिवायत तोड़ी जिसके लिए यह जिला जाना जाता था। जब भी राजनीतिक चर्चा होती तो इसे बीजेपी के गढ़ का ही दर्जा दिया जाता था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group