-
Advertisement
वोट शेयर और जीत का मार्जिन बढ़ाने में जुटी बीजेपी, नड्डा ने दिए मंत्र
संजू/शिमला। देश के तीन बड़े राज्यों के विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) की अध्यक्षता में बीजेपी कोर कमेटी (BJP Core Committee) की शुक्रवार को शिमला में हुई बैठक में हिमाचल में पार्टी की वोट शेयर बढ़ाने और जीत के मार्जिन (Winning Margin) में इजाफे के मंत्र दिए गए।
बीजेपी विधायक और मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर किस प्रकार से बढ़ सके, इस पर विस्तृत चर्चा की गई। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत का मार्जिन बढ़ाना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है। बैठक में केंद्र से आपदा राहत के लिए मिले 1782 करोड़ के लिए केंद्रीय नेतृत्व के प्रति एक धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित हुआ। आने वाले समय में बीजेपी के सातों मोर्च विधानसभा क्षेत्र अनुसार सम्मेलन करेंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियां (Central Govt Achievement) एवं प्रदेश सरकार की नाकामियों को लेकर एक जनजागरण अभियान भी चलाएंगे।
यह भी पढ़े:शिमला में गरजे नड्डा: हिमाचल की चारों सीटें जीतेंगे, केंद्र में लगेगी जीत की हैट्रिक
पन्ना प्रमुखों का होगा सम्मेलन
रणधीर शर्मा ने कहा कि बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर कार्यक्रम तय किए गए हैं। 25 जनवरी के बाद हिमाचल प्रदेश में बीजेपी पन्ना प्रमुख सम्मेलन (Panna Pramukh Sammelan), ग्राम केंद्र सम्मेलन का आयोजन करेगी। इन सम्मेलनों से संगठन के काम को धार मिलेगी।