-
Advertisement
Election 2024 : यहां वोटिंग से पहले ही जीत गए बीजेपी के दस उम्मीदवार, सीएम भी शामिल
Arunachal Pradesh Assembly Election: नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की 60 विधानसभा सीटों पर भी 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। लेकिन इससे पहले ही बड़ी खबर ये है कि अरुणाचल की 10 सीटों (BJP Has Won 10 Seats) पर बीजेपी को मतदान से पहले ही जीत मिल गई है। इनमें (CM Pema Khandu) सीएम पेमा खांडू, डिप्टी सीएम चाउना मेन (Deputy CM Chauna Main) भी शामिल हैं। पेमा खांडू के खिलाफ किसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया, ऐसे में वह निर्विरोध चुन लिए गए। बाकी नौ सीटों पर भी इसी तरह बीजेपी उम्मीदवारों को जीत मिली है। बीजेपी ने ट्वीट कर ये दावा किया है।
Ten candidates of @BJP4Arunachal including myself have been elected for the State Assembly unopposed.
I extend warm congratulations to Shri Chowna Mein, Shri Dongru Siongju, Shri Ratu Techi, Shri Techi Kaso, Shri Hage Appa, Shri Jikke Tako, Shri Nyato Dukam, Shri Mutchu Mithi… pic.twitter.com/ifdxYe9Cze
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (Modi Ka Parivar) (@PemaKhanduBJP) March 30, 2024