-
Advertisement
BJP | Himachal | Breaking |
/
HP-1
/
Jan 16 20255 days ago
जवाली । बीजेपी ने जवाली विधानसभा क्षेत्र के तहत जवाली, कोटला व नगरोटा सूरियां में मंडल अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं। जवाली से डॉ राजिंदर सिंह, कोटला से रणजीत सिंह व नगरोटा सूरियां से धीरज अत्री को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। बीजेपी नेता संजय गुलेरिया की देखरेख में संगठन पर्व सहयोगी संजीव देष्टा द्वारा मण्डल अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई। नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को संजय गुलेरिया ने हार पहनाकर सम्मानित किया।
Tags