-
Advertisement
हिमाचल: मोदी रैली को बीजेपी जबरन उगाह रही पैसे, धर्मशाला में दुकानदारों की काटी जा रही पर्चियां
धर्मशाला। हिमाचल में बीजेपी (Himachal BJP) नेता मंडी में होने वाली पीएम मोदी रैली (PM Modi Rally) के लिए पैसों की उगाही में जुट गई है। इसके लिए दुकानदारों से पर्चियां काट कर चंदे के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है। मामला जिला कांगड़ा के धर्मशाला से सामने आया है। बता दंे हिमाचल के मंडी जिला में 24 सिंतबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आ रहे हैं। पीएम मोदी यहां एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रैली में हजारों की भीड़ जुटाने के लिए भी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के कंधों पर दारोमदार है।
यह भी पढ़ें- पर्यटन की दृष्टि से हिमाचल भी स्विट्जरलैंड से कम नहीं : जयराम ठाकुर
लेकिन हैरानी की बात यह है कि बीजेपी मोदी रैली के लिए अब आम जनता से चंदे के नाम पर पैसों की उगाही करने लगी है। बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Workers) धर्मशाला के दुकानदारों से 100 और 50 रुपए की पर्ची (Slips) का काट कर चंदे के नाम पर पैसों की उगाही करने में जुटे हुए हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से बीजेपी की रैलियों को मजबूत बनाया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों का कहना है कि हमें जबरन पर्ची कटवानी पड़ रही है। जबकि हमे इस पर्ची का कोई लाभ नहीं है। हम मोदी की रैली में भी नहीं जा सकतेए क्योंकि मोदी की रैली मंडी (Mandi) में होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। जितेंद्र ने कहा कि पीएम मोदी का हिमाचल आने पर स्वागत हैए लेकिन पीएम ने आज दिन तक हिमाचल को दिया तो कुछ नहीं और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी अपनी कोई मांग मुख्यरूप से पीएम के सामने नहीं रख पाए हैं।
ऐसे में यह पर्ची जो काटी जा रही है कांग्रेस पार्टी उसकी निंदा करती है। वहीं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से आशु बलोरिया ने भी बीजेपी द्वारा इस तरह से काटी जा रही पर्ची की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश की जनता पहले ही कई टैक्सों के बोझ तले दबी हुई है। जबकि दूसरी तरफ बीजेपी जबरन दुकानदारों की पर्ची काट कर उन्हें परेशान कर रही है।