-
Advertisement
2022 के चुनाव में कसुम्पटी में खिलाएंगे कमल
शिमला। बीजेपी कसुम्पटी मंडल का प्रशिक्षण शिविर आज फागु में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने की। इस शिविर में है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सूक्ष्म बोर्ड की अध्यक्षा रूपा शर्मा, कसुम्पटी से बीजेपी प्रत्याशी विजय ज्योतिसेन एवं मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बोटका विशेष रुप से उपस्थित रहे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (MP Suresh Kashyap) ने प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं का समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग होते रहते हैं और यही एक कारण है जिससे बीजेपी का कार्यकर्ता हर चुनौती के लिए तैयार रहता है।
सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र में हमारी मोदी सरकार, प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार और हमारा सुदृढ़ संगठन ट्रिपल इंजन की भूमिका निभाकर प्रदेश को नई ऊंचाइयों की तरफ ले जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एकजुटता से आगे बढ़ते हुए इस बार के 2022 के चुनाव में कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में कमल का फूल खिलाना है बीजेपी को जिताना है।